नवादा, अक्टूबर 29 -- वारिसलीगंज, निज संवाददाता प्रखंड के मकनपुर गांव में मंगलवार को साहित्यकार, पत्रकार, लेखक राम रतन सिंह रत्नाकर के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें नवादा समेत आसपास के कई जिले के साहित्यकार, मगही कवि एवं वरिष्ठ पत्रकार एकत्रित हुए। लोगों ने स्व. रत्नाकर की चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि स्व. रत्नाकर केवल लेखक नहीं थे, बल्कि वे शब्दों के साधक थे। उन्होंने अपनी कलम को समाज का दर्पण बनाया और मगही तथा हिंदी साहित्य को नई ऊर्जा, नई दृष्टि दी। उनके लेखों और कविताओं में मिट्टी की खुशबू थी, गांव की सादगी थी और इंसानियत की गहराई थी। दो दर्जन से अधिक पुस्तकों के रचयिता रत्नाकर ने साहित्य को लोक से जोड़ा। उनके शब्दों में न कोई बनावट थी, न कोई आडंबर- बस जीवन ...