नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- कर्नाटक में इन दिनों मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान जारी है। इस बीच उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के एक पोस्ट ने राजनीतिक हलकों में सरगर्मियां और बढ़ा दी थी। इस क्रिप्टिक पोस्ट में शिवकुमार ने लिखा था कि अपनी बात रखना दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है। अब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब एक पोस्ट से ही दिया है। सिद्धारमैया ने शिवकुमार को जवाब देते कहा है कि जब तक शब्द लोगों के जीवन को बेहतर ना बनाए, वह ताकत नहीं हो सकती। CM सिद्धा ने यह भी कहा है कि उन्हें जनता का जनादेश कुछ पलों के नहीं, बल्कि पूरे बल्कि पूरे 5 साल के लिए मिला है। सिद्धारमैया ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "शब्द तब तक ताकत नहीं है जब तक वह लोगों के लिए दुनिया को बेहतर न बनाए।" उन्होंने आगे अपनी सरका...