रांची, अगस्त 18 -- रांची। शब्दकार की मासिक गोष्ठी कवयित्री नंदा पांडेय के आवास पर हुई। इसमें देशभक्ति पर आधारित कविताएं पढ़ीं गईं। राकेश रमण ने कहा आज तिरंगे तुम कुछ मत बोलना ..., मनोज झा ने आन-बान शान है तिरंगा... के माध्यम से राष्ट्र प्रेम का इजहार किया। नंदा पांडेय ने वक्त का एक कमरा है ..., रचना पाठ किया । जय माला ने खिड़की अब नहीं खुलती..., तो अनिल सिंह गुड्डू ने राष्ट्रगान रो रहा हार्न धीरे बजाइए..., का पाठ किया। मुक्ति शाहदेव ने हरियाली ओढ़कर शांत पड़ी धरती के नीचे दफ़्न रहती है बेचैनी.. सुनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...