बहराइच, मार्च 19 -- बहराइच, संवाददाता । शबों का आगाज होते हो इ‌माम‌बाड़ों व घरों से या अली मौला हैदर मौला की सदाएं गूंजने लगीं। हज़रत अली अलैहिस्सलाम की शहादत के सिलसिले में होने वाली तीन रोजा मजलिसों का सिलसिला शुरू हो गया। यह मजलिसें 19 रमजान से 21 वीं रमजान तक होगी। 19 वीं रमजान को पहली मजलिस अकबरपुरा मोहल्ले में रात 9 बजे जानी मियां के इमाम बाड़े में होगी। ताबूत की जियारत कराई जायेगी। 19 वीं रमजान को नाजिरपुरा मोहल्ले में साबिर हुसैन के अजाखाने में होगी। 20 रमजान को अजा खाना-ए मोहसिनयां दुलदुल हाऊस में रात 8 बजे मजलिस होगी। ताबूत की जियारत कराई जायेगी। 21वें रमजान दिन शनिवार को बड़ी हाट मोहल्ले स्थित मुमताज अली के घर पर मजलिस होगी। जिसे सगीर आबिद रिजवी संम्बोधित करेंगे। इन तीन दिनों को शबों के नाम से जाना जाता है। नगर के अतिरिक्त ग्रा...