गिरडीह, फरवरी 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह में रहमतों की रात शबे बारात इबादत में गुजरी। मुस्लिमों ने मंगलवार रातभर मस्जिदों और घरों में इबादत की। कुरआन की तिलावत और नफिल की नमाज पढ़ी। अल्लाह को राजी करने के लिए अकीदत पूरी रात इबादत में लगे रहे। अपने गुनाहों की माफी मांगी। इसके बाद अहले सुबह लोगों ने पूर्वजों की कब्रों पर जाकर उनके मगफिरत (मोक्ष) के लिए दुआ की। इसके पूर्व मंगलवार दोपहर घरों में हलवा भी बना। जिस पर फातिहा पढ़ी गई। इधर शबे बारात पर सभी मस्जिदों, कब्रिस्तानों सहित इबादतगाहों को रंग-बिरंगी लाईटों से रोशन किया गया था। त्योहार को लेकर सुबह से राततक मुस्लिम इलाकों की रौनक बढ़ी रही। देर संध्या से लोग नजदीक के इबादतगाह में इबादत को लेकर पहुंचने लगे। इसके बाद से सभी इबादतगाहों में इबादत करनेवालों की भीड़ बढ़ गई। बच्चे-बूढ़े और ...