मुरादाबाद, फरवरी 12 -- गुरूवार को शब ए बरात मनाई जायेगी। इसके लिए उलेमाओं ने पूरी तैयारी कर दी है। नगर के गंज बाजार में विशाल जलसा होगा। कब्रिस्तान में रोशनी की व्यवस्था की जा रही है। इस रात में गुनाहों से तौबा की जाती है। तहसील इमाम कारी अब्दुल मुईद ने तकरीर करते हुए कहा कि मुस्लिम इबादत कर दुआ करें तो उनकी दुआयें कबूल होती है। मदरसा रफीकुलऊलूम के प्रधानाचार्य एवं तहसील इमाम कारी अब्दुल मुईद बताते है कि शब ए बरात पर मुस्लिम समाज के लोग नमाजों को अदा करने के बाद रात को कब्रिस्तान जाते है। वह पूरी रात इबादत कर अपने गुनाहों की माफी खुदा से चाहते है। कारी ने बताया कि देश में सुकून एवं तरक्की के लिये भी दुआयें कराई जायेंगी। बताया कि इस रात खुदा अपने बंदों की दुआयें कबूल करता है तथा उम्र एवं रिज्क में बरकत करता है। उन्होंने इबादत के लिए मुस्लि...