शाहजहांपुर, मई 5 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। खुदागंज ब्लॉक के दीपपुर गांव निवासी शबीना बी अंसारी को सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट लखनऊ से पीएचडी की उपाधि मिली है। शबीना ने सीनियर साइंटिस्ट डॉ़ दामोदर रेड्डी एनके सुपरविजन के विज्ञान विषय में अपनी पीएचडी की थिसिस पूर्ण की। शबीना विज्ञान विषय में स्नातक व परास्नातक के साथ ही नेट व जेआरएफ भी पूर्ण कर चुकी हैं। शबीना के पिता अंसार हुसैन अंसारी बेसिक शिक्षा विभाग में कम्पोजिट कन्या खुदागंज में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्य कर रहे हैं, व माता कुशल ग्रहणी हैं। शबीना अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को देती हैं। उनकी इस सफलता से परिवार व गांव में खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...