अलीगढ़, फरवरी 16 -- फोटो.. -राजकीय औद्योगिक कृषि प्रदर्शनी में रात को उमड़ी भारी भीड़ -छुट्टी होने के कारण बड़ी संख्या में लोग देखने पहुंचे नुमाइश अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता नुमाइश अपने यौवन पर पर पहुंच चुकी है। रविवार को नुमाइश में दर्शकों का रेला लगा रहा। रविवार को छुट्टी होने के कारण भारी भीड़ नुमाइश में पहुंची। कोहिनूर मंच पर कोई विशेष नाइट नहीं होने के बाद भी नुमाइश मैदान लोगों से खचाखच भरा रहा। नुमाइश में लोगों की बढ़ती भीड़ से कारोबार अच्छा हो रहा है। दूर दराज से आए दुकानदारों अच्छी संख्या में ग्राहक मिल रहे हैं। गंगा जमुनी तहजीब की प्रतीक नुमाइश अब लोगों को आकर्षित कर रही है। दो फरवरी से शुरू हुई नुमाइश अब अपने पूरे लय में पहुंच चुकी है। 10वीं व 12वीं के बच्चों की परीक्षा चल रही है, लेकिन रविवार की रात बड़ी संख्या में लोग नुमाइश देख...