गिरडीह, नवम्बर 20 -- गिरिडीह। पार्श्वनाथ सहोदया समूह के द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह की सुपरवाइजरी हेड शबाना रब्बानी को अंग्रेजी विषय के लिए उत्कृष्ट शिक्षक का पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें बुधवार को सीसीएल डीएवी में प्राचार्य ओपी गोयल ने प्रदान किया। मौके पर प्राचार्य ओपी गोयल ने कहा कि शबाना रब्बानी विद्यालय के संस्थापक शिक्षकों में से एक है और वे आज भी बड़ी लगन से अपने कार्य को पूर्ण करती है। कहा कि जब जब शिक्षक को उनके द्वारा किये शैक्षणिक कार्य के लिए पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाता है तो ना केवल व्यक्तिगत रूप से बल्कि पूरी टीम में उत्साह भर जाती है। इस मौके पर शबाना रब्बानी ने कहा कि पुरस्कार तो एक माध्यम है शिक्षक को उत्साहित करने के लिए, लेकिन शिक्षक बनना अपने आप में एक जिम्मेदारी है, जो बच्च...