देवघर, जून 20 -- मधुपुर, प्रतिनिधि। समाज के वंचित, दलित और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए लगातार संघर्षरत रही कांग्रेस प्रदेश सचिव शबाना खातून को उनके उल्लेखनीय सामाजिक योगदान के लिए ऑल इंडिया दलित बैकवर्ड मुस्लिम मोर्चा की ओर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बिहार प्रदेश प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया है। उनके इस मनोनयन के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। शबाना खातुन ज़मीनी स्तर पर दलित बैकवर्ड मुस्लिम आदिवासी महिलाओं के लिए आवाज उठाती रही और उनकी समस्याओं का समाधान करने में सक्रिय भूमिका निभाई। चाहे शिक्षा , स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण या सामाजिक न्याय की बात हो शबाना खातून ने हर मोर्चे पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। उनकी इसी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक समर्पण को देखते हुए ऑल इंडिया बैकवर्ड मुस्लिम मोर्चा ने उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी स...