देवघर, अक्टूबर 10 -- मधुपुर प्रतिनिधि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का राष्ट्रीयव्यापी वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान कांग्रेस प्रदेश सचिव शबाना खातून के नेतृत्व में प्रारंभ किया गया। प्रदेश सचिव शबाना खातून में कहा कि लोकतंत्र की रक्षा और मतदाताओं के अधिकार की आवाज बुलंद करने के लिए यह अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। यह विपक्ष के नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में चुनाव आयोग द्वारा कथित वोट चोरी के विरोध में की गई है। कांग्रेस कार्यकर्ता हर बूथ स्तर पर जाकर लोगों को कथित वोट चोरी की सच्चाई से अवगत कराएंगे और उनके हस्ताक्षर एकत्रित करेंगे। झारखंड प्रदेश में 27 लाख लोगों का हस्ताक्षर लेने का लक्ष्य है। मौके पर नगर हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने के लिए कुणाल मिश्रा विजय आनंद लच्क्षीरामका, अमर शर्मा, अभिषेक पांड...