नई दिल्ली, जून 14 -- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में थे। वहीं धर्मेंद्र, शबाना आजमी, जया बच्चन भी इसमें थे। फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी के बीच किस सीन था जो काफी वायरल हुआ था। अब धर्मेंद्र ने एक बार इस किस सीन को लेकर बात की और कहा कि उन्होंने रणवीर सिंह को कहा था कि एक ही किस ने हिला डाला लोगों को।क्या बोले धर्मेंद्र धर्मेंद्र ने हाल ही में एएनाई को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैंने रणवीर को बोला, रणवीर, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में तूने तो बहुत किस की हैं और मेरी एक ही किस ने हिला डाला लोगों को।' धर्मेंद्र ने इस सीन को एस्थेटिक बताया और कहा कि रोमांस की कोई उम्र नहीं होती है। धर्मेंद्र ने यह भी कहा कि उनका रोल फिल्म में देवदास की तरह ही था जो शराब के नशे ...