नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आज़मी ने 18 सितंबर को अपने 75वें जन्मदिन का जश्न मनाया। इस खास मौके पर उन्होंने एक शानदार पार्टी रखी, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए। इस पार्टी में शामिल हुए कुछ लोगों ने वीडियोज पोस्ट किए हैं। सेलिब्रेशन में फराह ख़ान, करण जौहर, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, रेखा, उर्मिला मातोंडकर, सोनू निगम और महीप कपूर जैसे कई जाने-माने चेहरे नजर आए।जावेद अख़्तर के साथ शबाना का रोमांटिक डांस पार्टी की सबसे खास बात शबाना आज़मी और उनके पति जावेद अख़्तर का डांस था। दोनों ने एक-दूसरे के साथ 'प्रिटी लिटिल' गाने पर रोमांटिक डांस किया। जावेद और शबाना मैचिंग कपड़ों में थे और उनकी पार्टी में शामिल सिलेब्स ने डांस देखकर खूब सीटियां और तालियां मारीं। View this post on Instagram A...