धनबाद, जून 22 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। शबरी शिक्षा सेवा संस्थान धनबाद के द्वारा सिजुआ स्टेडियम में रविवार को एक समारोह आयोजित कर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष इंद्रदेव भुईया व संचालन संस्थापक गौरी कुमार चेता ने किया। समारोह में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले छात्र व छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सफल हुए छात्र व छात्राओं के अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि प्रत्येक ब्यक्ति को अपने बच्चों को संस्कार के साथ शिक्षा के प्रति जागरूक करनी चाहिए। ताकि वह एक अच्छे नागरिक बनकर समाज, प्रदेश व देश का नाम रौशन कर सके। कहा कि शिक्षा के बिना जीवन पूरी तरह से अधूरी है। जीवन को सार्थक बनाने के लिये शिक्षा अतिआवश्यक है। कहा कि आज के परिवेश म...