संभल, अक्टूबर 13 -- थाना बनियाठेर क्षेत्र के ग्राम बनियाखेड़ा में श्रीरामलीला लीला का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को भक्त शबरी की अमर भक्ति का मार्मिक प्रसंग प्रस्तुत किया गया। जिसे देख दर्शक भाव विभोर हो गए। मंचन के दौरान कलाकारों सीता माता की खोज में प्रभु श्रीराम अपने भाई लक्ष्मण के साथ शबरी के आश्रम पहुंचे। वर्षों से प्रभु के आगमन की प्रतीक्षा कर रही शबरी, दर्शन पाकर आनंदाश्रुओं से भर उठी। अपनी सरल भक्ति और निष्कपट प्रेम का परिचय देते हुए शबरी ने प्रेमपूर्वक बेर चख-चखकर श्रीराम को अर्पित किए। प्रभु श्रीराम ने प्रेम की इस रीति को स्वीकार कर भक्त और भगवान के अद्भुत संबंध का संदेश दिया। शबरी की निष्ठा और राम के स्नेह का मंचन इतना जीवंत था कि पूरा पंडाल जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालु भक्तिभाव में डूब गए और कलाकारों के अभिनय...