अलीगढ़, नवम्बर 6 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। गुरु नानक देव के 556वें प्रकाश उत्सव पर शहर के गुरुद्वारों में गुरुवाणी की गूंज रही। सुबह से सभी गुरुद्वारों में शबद कीर्तन हुआ। संगतों ने गुरु नानक देव के बारे में जाना और उनके जीवन से शिक्षा ग्रहण की। देहली गेट से भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। सभी गुरुद्वारों में संगतों का मेला लगा हुआ था। इस दौरान गुरुद्वारों में लंगर खूब बरता गया। सुबह से शुरु हुआ सिलसिला देर रात तक चला। - गुरु नानक का दिया परिचय श्री गुरु नानक देव का प्रकाश उत्सव पंजाबी क्वार्टर स्थित गुरुद्वारा शहीद धन धन बाबा धूमधाम से मनाया गया। वीरेंद्र सिंह ने बताया किरत करो, नाम जपो, वंड छको का हिंदी में अर्थ है ईमानदारी से मेहनत करो, ईश्वर का नाम जपो और कमाया हुआ धन दूसरों के साथ बांटो। राजेंद्र सिंह ने गुरु नानक देव के प्रकाश उत्स...