विकासनगर, नवम्बर 5 -- -गुरु नानक प्रकाश पर्व पर हुए कार्यक्रम विकासनगर, संवाददाता। पछुवादून से लेकर जौनसार-बावर तक प्रकाश पर धूम धाम से मनाया गया। प्रभात फेरी और गुरुद्वारों में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पाठ के भोग के बाद शबद कीर्तन कर संगतों को निहाल किया। बुधवार को गुरुद्वारा अजीतनगर और गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में हुजूरी रागी द्वारा कीर्तन आरंभ किया गया। कीर्तन करने पहुंचे हजूरी रागी जत्थे को सिरोपा भेंट कर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से विशेष सम्मान दिया गया। संगत के लिए लंगर का आयोजन किया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार गुरजीत सिंह ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने समाज में फैली बुराई को समाप्त किया। इस दौरान हरपाल सिंह, इंदरपाल सिंह, हरमीत सिंह, जगमोहन सिंह, दशमेश सेवक जत्था के अध्यक्ष अमनप्रीत सिंह, अमरीक सिंह, बलजीत...