मुजफ्फर नगर, जनवरी 11 -- शफीपुर और खानपुर गांवों के मुख्य मार्ग पर लगातार जलभराव की समस्या ने ग्रामीणों का जीवन दूभर कर दिया है। बारिश के मौसम में यह मार्ग कीचड़ और पानी से ओर भी भर जाता है, जिससे आवागमन बेहद कठिन हो जाता है। इस सड़क से न केवल इन दोनों गांवों के लोग, बल्कि आसपास के कई अन्य गांवों के निवासी भी रोजाना गुजरते हैं। स्कूल, बाजार, अस्पताल और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए यह मार्ग एकमात्र रास्ता है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और पीडब्ल्यूडी विभाग को लिखित व मौखिक शिकायतें दीं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है और दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। शफीपुर के ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी है...