जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- जुगसलाई के शफीगंज मोहल्ला में पेयजल विभाग की ओर से बिछाई जाने वाली नई पाइपलाइन का काम अबतक शुरू नहीं हो पाया है। ठेकेदार और विभाग के बीच अनुबंध की मियाद खत्म होने के करीब है, जबकि मोहल्ले के लोग डेढ़ वर्ष से पानी की गंभीर समस्या झेल रहे हैं। पेयजल स्वच्छता विभाग ने जून माह में आरपी पटेल स्कूल की पानी टंकी से शफीगंज मोहल्ला तक 250 मीटर पाइपलाइन बिछाने के लिए 6.75 लाख रुपये की लागत से टेंडर जारी किया था। शर्त के अनुसार, ठेकेदार को तीन माह के भीतर काम पूरा कर सप्लाई शुरू करनी थी, परंतु आज तक पाइप बिछाने का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ। शफीगंज के लगभग 350 परिवारों को नियमित जलापूर्ति नहीं मिल पा रही है। लोगों ने पहले भी नगर परिषद कार्यालय में पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया था। स्थानीय निवासियों ने कहा कि विभाग और ठेकेदा...