जमशेदपुर, जनवरी 10 -- जुगसलाई के शफीगंज मोहल्ले में बीते तीन वर्षों से पेयजल संकट बना हुआ है। पानी जैसी बुनियादी सुविधा के लिए स्थानीय लोग जुगसलाई नगर पालिका से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक कई बार आंदोलन कर चुके हैं। सरकारी योजना स्वीकृत होने और टेंडर पास होने के बावजूद मोहल्ले में 4 इंच की पाइपलाइन अब तक नहीं बिछाई जा सकी है। हाल ही में भाजपा द्वारा जुगसलाई नगर परिषद के समक्ष धरना-प्रदर्शन के बाद जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने नगर परिषद अधिकारियों से मुलाकात कर सात दिनों में जलापूर्ति बहाल करने की मांग की थी। दबाव के बाद पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू हुआ, लेकिन एक दिन बाद ही इसे रोक दिया गया। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी और झामुमो कार्यकर्ताओं के दबाव में अधिकारियों ने कार्य रुकवाय...