अररिया, अक्टूबर 10 -- अररिया, निज संवाददाता जदयू के वरिष्ठ नेता शफाउर रहमान उर्फ लड्डू का बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा अररिया प्रखंड किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष के रुप में मनोनयन किया गया है, यह मनोनयन सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन योजना आत्मा के अंतर्गत गठित प्रखंड सलाहकार समिति के लिए किया गया है। इस मनोनयन की खबर सुनते ही जदयू कार्यकर्ताओं और आम लोगों खासकर किसान भाइयों में खुशी की लहर दौर गई है। श्री लड्डू ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा का शुक्रगुजार हूं कि वे मुझे इस लायक समझा। मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठापूर्वक जवाबदेही का निर्वहन करूंगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...