हापुड़, जनवरी 29 -- सवर्ण समाज यूजीसी कानून का विरोध कर रहा है। ऐसा ही एक अनोखा विरोध कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के गांव लाखन में देखने को मिला। यूजीसी कानून के विरोध को लेकर ग्राम प्रधान नितेंद्र सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए और शपथ लेकर यूजीसी कानून का खुलकर विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है कि यह कानून उनकी सामाजिक, धार्मिक और पारंपरिक मान्यताओं के खिलाफ है। जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने यूजीसी कानून को वापस नहीं लिया, तो वह आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट नहीं देंगे। ग्राम प्रधान नितेंद्र सिंह ने कहा कि गांव की जनता लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात सरकार तक पहुंचाना चाहती है और यह विरोध उसी का हिस्सा है। सरकार को ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर फैसला लेने ...