प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 10 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। पुलिस लाइन स्थित विशेष अभिसूचना कार्यालय (एसआईओ) के सिपाही ने प्रमोशन लेने के लिए अपना आपराधिक मामला छिपाते हुए झूठा शपथपत्र दे दिया। अधिकारियों के निर्देश पर विशेष अभिसूचना अधिकारी ने जांच के बाद नगर कोतवाली में सिपाही के खिलाफ एफाआईआर दर्ज कराई है। भदोही के गोपीगंज निवासी मनोज कुमार दुबे यहां पुलिस लाइन स्थित विशेष अभिसूचना इकाई में कांस्टेबल के रूप में कार्यरत हैं। उनके खिलाफ 2006 में गोपीगंज में घर में घुसकर मारपीट करने का केस दर्ज किया गया था। 2023-24 में उन्होंने हेड कांस्टेबल की प्रोन्नति के लिए शपथपत्र दिया तो उसमें अपने मुकदमे का उल्लेख नहीं किया। जबकि उसे परिवार के अन्य सदस्य कृष्णदेव दुबे और बबलू दुबे के साथ 18 अक्तूबर 2023 को भदोही कोर्ट से मारपीट के मुकदमे में छह के साधारण क...