आरा, दिसम्बर 22 -- आरा,निज प्रतिनिधि। अनुमंडल कार्यालय में शपथ-पत्र निष्पादन की प्रक्रिया में हो रहे अनावश्यक विलंब को ले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को ले अधिवक्ता व बार एसोसिएशन के पूर्व संयुक्त सचिव प्रमोद कुमार राय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है। अधिवक्ता के अनुसार अनुमंडल कार्यालय में शपथ-पत्र निपटारे की प्रक्रिया अव्यवस्थित व विलंबपूर्ण हो गई है। निर्धारित कार्यालय अवधि में शपथ-पत्र का नियमित रूप से रिसीव व निपटारा नहीं किया जा रहा है। बताया कि समय पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की अनुपस्थिति या लापरवाही के कारण दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोग पूरे दिन कार्यालय के चक्कर काटने को विवश हो जाते हैं। ऐसे में आरा अनुमंडल कार्यालय में शपथ-पत्र निपटारे की प्रक्रिया को कार...