लखीमपुरखीरी, जून 2 -- लखीमपुर। तबादला का विकल्प मिलने के बाद आवेदन करने वाले अनुदेशकों का तबादला नए स्कूलों में हो गया। इसमें तमाम अनुदेशक बाद में दूसरे स्कूल को जाना नहीं चाह रहे थे। इन अनुदेशकों की मांग थी कि उनका तबादला रद्द कर दिया जाए और वह अपने कार्यरत स्कूल में तैनात रहें। कई महीने से अनुदेशक इसके लिए भागदौड़ कर रहे थे। अब महानिदेशक ने शर्त के साथ उनको अपने स्कूल में काम करने का आदेश जारी कर दिया है। राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने जारी आदेश में कहा कि जिन अनुदेशकों ने नए स्कूलों में ज्वाइन नहीं किया है, उन अनुदेशकों से इस आशय का शपथ पत्र प्राप्त कर लिया जाए कि वह आगामी तीन वर्षों तक नए विद्यालय अनुबंध प्रक्रिया में सम्मिलित होने के हकदार नहीं होंगे। इसके बाद ऐसे अंशकालिक अनुदेशकों को अपने कार्यरत विद्यालय में यथावत तैनात रहने ...