अल्मोड़ा, नवम्बर 11 -- ताड़ीखेत ब्लाक के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शपथ नहीं कराए जाने को लेकर आक्रोशित हैं। प्रधानों ने मंगलवार को तहसील मुख्यालय पहुंच संयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है। ग्राम प्रधानों का कहना है कि अधिकांश प्रधानों ने वार्ड सदस्य बना लिए हैं, लेकिन सरकार की तरफ से शपथ ग्रहण की अधिसूचना तक जारी नहीं की जा रही है। मुहर नहीं होने के कारण वह लोग गांव में किसी भी तरह के विकास कार्य नहीं करा पा रहे हैं। पंचायत चुनाव दो माह से भी अधिक का समय गुजर चुका है। पंचायतों में प्रशासनिक कार्य, मनरेगा, स्वच्छता, जल जीवन मिशन और आवास योजना जैसे कार्य बाधित पड़े हैं। ग्रामीणों के कोई कार्य नहीं हो पा रहे हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में वलना की ग्राम प्रधान प्रीती पंत, ममता, प्रकाश कार्की, सुनील महरा, आशा बिष्ट, हिमान...