पीलीभीत, अक्टूबर 6 -- पीलीभीत। पांच से 31 अक्टूबर 2025 तक संचालित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 11 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान का शुभारंभ हो गया। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने गांधी सभागार में स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को संचारी रोगों के प्रति शपथ दिलाकर एवं जन जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया। प्रत्येक चिकित्सा इकाईयों यथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों पर भी अभियान का शुभारम्भ अधीक्षक/ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, द्वारा किया गया। आयुष्मान आरोग्य मंन्दिरों पर तैनात सीएचओ द्वारा स्कूली बच्चों को सम्मिलित करते हुए ग्रामों में जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। अभियान के अन्तर्गत निम्न सहयोगी विभागों द्वारा निर्धारित कार्ययोजना अनुसार कार्यवाही ...