अररिया, नवम्बर 16 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक मनोज विश्वास ने रविवार को शंकरपुर स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर में पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की। शपथ ग्रहण से पूर्व उन्होंने भगवान भोलेनाथ से क्षेत्र में शांति, विकास और जनता की समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर में उनके पहुंचते ही स्थानीय लोगों और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पुजारियों ने पारंपरिक विधि-विधान के साथ उनका स्वागत किया और विशेष पूजा कराई। पूजा संपन्न होने के बाद विधायक मनोज विश्वास ने कहा कि आज हमने अपने दौरे की शुरुआत भोला बाबा के इस पवित्र मंदिर से की है। फारबिसगंज की जनता ने जो सम्मान और आशीर्वाद दिया है, वह मेरे लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। मैं सभी मतदाताओं का दिल से धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने एक आम आदमी को विधायक बनाकर अपनाया है...