सीवान, नवम्बर 21 -- सीवान। सूबे की नई एनडीए सरकार के गठन के मौके पर साक्षी बनने के लिए गुरुवार की सुबह से ही गाड़ियों का काफिला पटना के गांधी मैछान के लिए रवाना हुआ। भाजपा के जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा के चांप गांव स्थित कार्यालय पर इकठ्ठा हुए उसके बाद वहां से गाड़ियों का काफिला पटना के गांधी मैदान के लिए रवाना हुआ। सभी कार्यकर्ताओं में नई सरकार के गठन को लेकर खुशी देखी गई। वहीं जब गांधी मैदान में सीवान सदर से विधायक मंगल पांडेय का नाम मंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण के लिए पुकारा गया तो सीवान समत पूरे सारण जिले के भाजपा कार्यकर्ता खुशी से नरेंद्र मोदी व नीतीश के साथ - साथ मंगल पांडेय जिंदाबाद के नारे लगाने लगाने लगे। सभी में उत्साह था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...