पटना, नवम्बर 20 -- राज्य के नये मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में गुरुवार को धार्मिक न्यास बोर्ड की पहल पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 50 से अधिक महंत, साधु-संत शामिल हुए। वे शपथ मंच के समीप विशिष्ट अतिथि दीर्घा में मौजूद थे। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी नई सरकार को आशीर्वाद दिया। यह पहला मौका था जब बड़ी संख्या में संत समुदाय को औपचारिक रूप से राज्य समारोह में आमंत्रित किया गया। बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के आमंत्रण पर पहुंचे संतों में महंत कौशल दास (पुनौराधाम, सीतामढ़ी), महंत रविशंकर गिरी (श्री सोमेश्वर नाथ मंदिर, अरेराज, मोतिहारी), महंत डॉ. सुंदर दास शास्त्री (कबीरपंथी मठ, तुर्की, मुजफ्फरपुर), महंत विवेकानंद गिरी (बोधगया मठ, बोधगया), महंत शत्रुघ्न गोस्वामी (कबीरपंथी मठ, स्टेशन रोड, समस्तीपुर), महंत शुकदेव दास (बगही द...