हल्द्वानी, अप्रैल 8 -- हल्द्वानी, संवाददाता। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की मासिक बैठक का आयोजन मंगलवार को पशु चिकित्सालय सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लीलाधर पांडे ने की। बैठक में 12 अप्रैल को होने वाले नगर निगम सभागार में प्रस्तावित नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में तय हुआ कि शपथ ग्रहण के अवसर पर मेयर गजराज सिंह बिष्ट के सम्मान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक में संगठन के प्रांतीय पदाधिकारी लक्ष्मण सिंह गोनिया, रमेश चंद्र पांडे, राजन सिंह बोरा, जगदीश खोलिया, भुवन पांडे, केके तिवारी, भुवन चंद पांडे, रमेश पांडेय, कमांडेंट आरपी सिंह, एनसी जोशी, बीसी पंत, नवीन चंद्र जोशी, एस रावत, एमके तिवारी, ललित मोहन पांडे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...