पटना, नवम्बर 20 -- शपथ ग्रहण समारोह के शुरू होने के पहले और समापन के बाद शहर में जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही। कई सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वाहन धीरे-धीरे रेंगते हुए निकल रहे थे। सुबह के समय जाम की स्थिति 11 बजे के पहले बनी। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए लोग जेपी सेतु होकर गांधी मैदान आयुक्त कार्यालय तक पहुंच रहे थे। इधर, अटल पथ, एग्जीबिशन रोड, जीपीओ गोलंबर, आर ब्लॉक, चिरैयाटाड़पुल फ्लाईओर से गांधी मैदान पहुंचने की होड़ लगी रही। गांधी मैदान के काफी पहले वाहनों के आने पर प्रतिबंध लगा हुआ था। ऐसे में लोग अपने वाहनों को जहां-तहां लगा दिया। इसके कारण शहर में जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई। गर्दनीबाग से यारपुर तक तक गाड़ियों के अत्यधिक दवाब के कारण जाम की स्थिति बनी रही। वाहनों का अचानक दबाव बढ़ने से दोपहर में जाम शपथ ग्रहण स...