जामताड़ा, मई 29 -- शपथ ग्रहण के साथ चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो अभियान का जामताड़ा प्रखंड से हुआ शुभारंभ शपथ ग्रहण के साथ चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो अभियान का जामताड़ा प्रखंड से हुआ शुभारंभ - बीडीओ ने दिलवाई शपथ, अभियान की सफलता को लेकर संबंधित पदाधिकारी को दी जिम्मेवारी जामताड़ा, प्रतिनिधि। माहवारी स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम के तहत राज्यव्यापी जागरूकता अभियान की शुरुआत बुधवार को जामताड़ा प्रखंड सभागार से की गई। 28 मई से 11 जून तक जिला एवं प्रखंड स्तर पर जागरूकता, महिलाओं एवं किशोरियों में माहवारी के द्वौरान हाईजीन और स्वच्छता के महत्व को बढ़ाना, इससे जुड़ी भ्रांतियों को उजागर कर सही ज्ञान देते हुए चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो अभियान का शुभारंभ जामताड़ा बीडीओ प्रवीण चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। जिला समन्वयक एसबीएम -जी अनुज कुमार ने बताया कि मंडल जिला...