सहारनपुर, अगस्त 13 -- राजकीय मॉडल महाविद्यालय कपूरी गोविंदपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एंटी रैगिंग शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे न तो रैगिंग करेंगे और न ही किसी को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। मंगलवार महाविद्यालय प्रागंण में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार ने रैगिंग के दुष्परिणामों एवं कानूनी प्रावधानों पर प्रकाश डाला। डॉ. मदन पाल सिंह ने छात्रों को रैगिंग मुक्त वातावरण बनाने को प्रेरित किया। इस दौरान डॉ. त्रिसुख और डॉ. रेणु रानी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में रैगिंग के प्रति शून्य सहिष्णुता की भावना विकसित करना और परिसर में सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल बनाए रखना है। इस दौरान डॉ. पूर्णिमा सिंह, डॉ. सचिन कुमार, डॉ. प्र...