शामली, दिसम्बर 3 -- कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को बाल विवाह मुक्त भारत के 100 दिवसीय विशेष अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने उपस्थित अधिकारियों एवं प्रतिभागियों को शपथ दिलाकर की। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर हामिद हुसैन ने बताया कि बाल विवाह रोकना, समुदाय स्तर पर शून्य सहनशीलता का वातावरण बनाना, तथा कानूनों व सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के माध्यम से बालिकाओं व बालकों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि इस दौरान विभिन्न विभाग मिलकर जागरूकता कार्यक्रम चलाएंगे, जिससे समाज से बाल विवाह जैसी कुरीति को पूरी तरह समाप्त किया जा सके। बाल संरक्षण अधिकारी मंजू चौधरी ने बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में ...