आगरा, अगस्त 1 -- आगरा रेल मंडल में शुक्रवार एक अगस्त से रेल स्वच्छता अभियान की शुरुआत हुई। डीआरएम कार्यालय परिसर में मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाकर रेल स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। 31 अगस्त तक चलने वाले रेल स्वच्छता अभियान में अलग-अलग तारीखों में विभिन्न आयोजन कर रेलवे स्टेशनों, रेलवे परिसरों, ट्रेन सहित अन्य जगहों पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता की जाएगी और लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस दौरान रेलवे स्टेशनों पर 'पटरी पर कचरा न फेंकें-डस्टबिन का उपयोग करें का संदेश प्रसारित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...