चतरा, जून 17 -- टंडवा निज प्रतिनिधि । भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ कोयलांचल में हुआ। यह पखवाड़ा 16 से 30 जून तक चलेगा। कार्यक्रम की शुरुआत मगध-संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक नृपेन्द्र नाथ द्वारा कर्मियों को 'स्वच्छता शपथ दिलाकर किया। अपने संबोधन में महाप्रबंधक ने कर्मियों से आह्वान किया कि वे न केवल अपने कार्यस्थलों पर, बल्कि निजी जीवन में भी स्वच्छता को प्राथमिकता दें और स्वच्छ भारत के निर्माण में सक्रिय भागीदार बनें। कहा कि स्वच्छता केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। हमें इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना होगा। स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के दौरान मगध-संघमित्रा क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं एवं इकाइयों में व्यापक रूप से विविध रचनात्मक और सहभागी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस संब...