बक्सर, नवम्बर 20 -- पटना का प्लान ------- निराशा वर्ष 2020 में भी बक्सर जिला मंत्री बनने से चूका था, आनंद मिश्रा, राहुल सिंह व संतोष निराला पर इस बार लगी टकटकी पांच साल से बक्सर जिले को नहीं मिला कोई मंत्री पद, इसबार भी पानी फिरा डुमरांव के जेडीयू के विजयी प्रत्याशी राहुल स़िह पर लोगों की टिकी है उम्मीद डुमरांव/बक्सर, हमारे प्रतिनिधि। नये मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों का गुरुवार को पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में शपथग्रहण समारोह संपन्न हो गया। लोगों की निगाहें मंत्रियों की भीड़ में बक्सर जिले के प्रतिनिधियों को ढूंढ़ रही थी। एक के बाद एक मंत्रियों के शपथ के बाद जिले के लोगों को निराशा हाथ लगी। लेकिन मंत्रियों की दूसरी लिस्ट पर लोगों की उम्मीदें टिकी हुई है। लोगों को इस बात का भरोसा है कि अंत तक बक्सर को मंत्रिमंडल में जरुर जगह मिलेगी। ज...