नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- Shani Rashifal 2026 in hindi: शनि कुछ राशियों के लिए टर्निंग प्वाइंट रहेंगे, वो आपको काफी कुछ सिखाकर भी जाएंगे। शनि स्लो इसलिए चलते हैं, जिससे वो आपको लाइफ में बड़ी चीजें सिखा जाएं। नए साल 2026 में शनि मीन राशि में रहेंगे, इससे शनि का प्रभाव कई राशियों पर होगा। नए साल में शनि किन राशियों को देने वाले हैं राहत और किन राशियों पर शनि की तिरछी नजर रहेगी। शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या वाली राशियों के लिए भी शनि एक जैसा परिणाम नहीं देंगे। कुंभ वालों को शनि की राहत मिलेगी तो मेष और मीन के लिए अभी मुश्किलें आएंगी।ऐसे करें शनि से बचने के लिए नए साल 2026 में धनु राशि वालों पर ढैय्या चलेगी। ऐसे में शनि आपको इमोशनली आपको परेशान करेगें, आपके रिलेशनशिप में दिक्कतें आएगीं। घर में आपको तनाव महसूस होगा । ऐसे में आपको घबराना नह...