नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- क्या होती है शनि की महादशा और इसका क्या प्रभाव होता है, अगर आपके दिमाग में यही विचार चल रहा है, तो आप यहां से अपनी कंफ्यूजन दूर सकते हैं। आपको बता दें कि शनि की महादशा 19 साल तक चलती है, आप पर शनि की महादशा है या नहीं, इसके लिए आपको अपनी कुंडली के अनुसार देखना होगा। कुंडली के अनुसार अगर कुंडली में शनि अशुभ स्थान (3,7 या 10 वे घर में) पर बैठा हो, इससे ही शनि की महादशा का पता लगता है ।शनि की साढ़े साती या ढय्या का प्रभाव होने पर, शनि की महादशा होने पर शनि की टेढी नजर का सामना करना पड़ता है। शनि की महादशा में आर्थिक से लेकर पर्सनल लाइफ में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए इस दशा के दौरान आपको खास सावधान रहना चाहिए।शनि अनुशासन और मेहनत करने वालों को पसंद करते हैं, इसलिए इस दौरान अपने चरित्र में दृढ़ता लाएं ।...