नई दिल्ली, अगस्त 14 -- Shri Krishna Janmashtami: जन्माष्टमी के पर्व पर कई उपाय करके आप अपने ग्रह दोषों से छुटकारा पा सकते हैं। इस साल 16 अगस्त को उदया तिथि में जन्माष्टमी पर्व मनाया जा रहा है। इसलिए जन्माष्टमी पर शनिवार होने के कारण शनि साढ़ेसाती की राशियों को इस दिन ये उपाय जरूर करने चाहिए। वहीं राहु के दोषों के लिए भी जन्माष्टमी पर उपाय किए जाते हैं। राहु अगर आपकी कुंडली में सही नहीं है, तो आपको यह गलत संगत में डालता है, आपका ध्यान भटकाता है। भ्रम की स्थिति बनाता है। इसलिए अगर राहु से परेशान हैं, तो जन्माष्टमी पर राहु के उपाय करें। राहु के उपाय के लिए भगवान कृष्ण की बांसुरी में पांच बादाम भर दें। शाम को पांच बजे से साढ़े 6 बजे तक इस बांसुरी को किसी मंदिर में दे आएं। इससे आपका राहु ठीक होगा। शनि साढ़ेसाती और ढैय्या वाली राशियों को इस दिन...