नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- Shani Rashifal Venus Horoscope Saturn Transit 2026: शनि और शुक्र ग्रह ज्योतिष शास्त्र में महत्वपूर्ण ग्रह माने गए हैं। ज्योतिष विद्या में शुक्र को सुख-वैभव का और शनि को कर्म व न्याय का कारक माना जाता है। 15 जनवरी 2026 को शुक्र और शनि एक-दूसरे से 90 डिग्री पर स्थित रहेंगे। शनि और शुक्र की इस चाल से लाभ दृष्टि राजयोग बनने जा रहा है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस दिन शुक्र मकर राशि में होंगे और शनि मीन राशि में गोचर कर रहे होंगे। जब इन दोनों के बीच शुभ दृष्टि संबंध बनता है, तो इसे आर्थिक उन्नति और करियर में स्थिरता के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। आइए जानते हैं शनि और शुक्र की चाल से किन राशियों पर सबसे ज्यादा पॉजिटिव प्रभाव पड़ने वाला है-शनि मीन राशि और शुक्र मकर राशि में रहकर इन 3 राशियों को देंगे लाभ, होगी अच्छे दिन...