नई दिल्ली, जून 3 -- Shani Markesh: अगर आपकी कुंडली में कोई ग्रह मारकेश है, तो आपको थोड़ा ध्यान देना होगा, क्योंकि ज्योतिष के अनुसार इसका मतलब है, मृत्यु कारक ग्रह, या यह आपको मृत्यु के समान कष्ट देगा। शनिदेव का स्वभाव न्यायप्रिय और कर्मफल देने वाला कहा जाता है। अगर आपकी कुंडली में शनि दूसरे या सांतवे भाव में बैठें हो तो इस भाव का स्वामी बनकर शनि मारकेश का योग बनता है। यह वह ग्रह होता है जो जन्म कुंडली में मृत्यु के समान कष्ट देने वाला होता है। अगर इसकी दशा आपकी कुंडली में बनती है, तो आपको कई परेशानियों का सामना करना होता है। अगर शनि की अंतर्दशा और महादशा चल रही है तो आपको खासतौर पर आपको ध्यान देना चाहिए। मारक ग्रहों की की दशा में या तो मृत्यु होती है या मृत्यु तुल्य कष्ट होता है तो मारकेश की दशा में व्यक्ति को सावधान रहना जरूरी होता है। आ...