अलीगढ़, मई 27 -- फोटो.. मानिक चौक में 500 साल पुराने मंदिर में उमड़ी भीड़ सुबह से देर रात तक सैंकड़ों की संख्या में भक्तों ने पाया प्रसाद अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। मंगलवार अमावस्या पर शनि जयंती के उपलक्ष में विभिन्न शनि मंदिरों में भव्य आयोजन हुए। सुबह और शाम के समय लोगों ने शनिदेव का तेल से अभिषेक किया। साथ ही सभी स्थानों पर महाआरती और भव्य भंडारे के आयोजन हुए। मानिक चौक स्थित शनि मंदिर की बड़ी महिमा बताई जाती है। मंदिर समिति अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण ने बताया कि मंदिर करीब पांच सौ साल पुराना है। वहां इतना ही पुराना पीपल का पेड़ है। 2005 में मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ था। इसी के बाद से मंदिर पर भव्य आयोजनों की शुरुआत हुई। मंगलवार को शनि जयंती के अवसर पर मंदिर हवन हुआ। लोगों ने शनिदेव की अराधना कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। इसके बाद ...