मुरादाबाद, जुलाई 19 -- शनि बाजार का जाम हटाने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है। शनिवार को सड़क पर ही शनि बाजार लगने से दिन भर जाम और अफरा तफरी का माहौल रहा। शरीफ नगर सुरजन नगर रोड पर लगने वाले शनि बाजार की वजह से हाईवे जाम रहने को लेकर उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह के आदेश पर नगर पालिका परिषद प्रशासन और पुलिस ने अभियान चलाकर शनिबाजार को मुस्लिम इंटर कॉलेज छात्रावास के निकट शिफ्ट किया था लेकिन व्यापारियों ने मनमानी करते हुए बाजार को खिसकाना शुरू किया और आखिर बाजार फिर से चलचित्र ढाल चौराहा के निकट आ पहुंचा। चौराहा पर शनि बाजार के खरीदारों को उतारने और चढ़ाने में ई रिक्शा का जमावड़ा हो जाने जाम की समस्या और बढ़ गई। उप जिलाधिकारी प्रीति सिंह ने बताया कि शीघ्र समस्या का समाधान कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...