मुरादाबाद, सितम्बर 13 -- शरीफ नगर सुरजन नगर रोड किनारे चलचित्र ढाल चौराहा के निकट सड़क पर लगने वाले शनि बाजार के ग्राहकों को लाने ले जाने वाले ई-रिक्शा की वजह से दिनभर हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस प्रशासन बाजार को शिफ्ट नहीं कर पा रहा है जिससे ग्राहकों और क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शरीफ नगर सुरजन नगर हाईवे पर शनिवार को लगने वाले साप्ताहिक शनि बाजार में को मुस्लिम इंटर कॉलेज छात्रावास के निकट पूर्व में शिफ्ट किया गया था लेकिन व्यापारियों ने ग्राहकों की परेशानी को देखते हुए धीरे-धीरे खिसकना शुरू किया और चलचित्र ढाल चौराहा के निकट पहुंच गए। सड़क के किनारे बाजार लगने से हाईवे पर फिर से जाम की स्थिति बन चली है और हर सप्ताह लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। ई रिक्शा चालक जाम की समस्या को और ज्यादा गंभीर ...