मुरादाबाद, नवम्बर 29 -- शनि बाजार की व्यवस्था संभालने को कोतवाली पुलिस को लगाया गया तो पुलिस ने हाईवे से फड़ और फल ठेलों को हटवा दिया लेकिन लोगों को जाम की परेशानी से छुटकारा नहीं मिल पाया। इस दौरान पुलिस सड़क पार करती महिला और दूसरे राहगीरों को सतर्क करते रहे। शनि वाजार की व्यवस्था लंबे समय से होमगार्ड के हवाले चल रही थी, जो जाम की समस्या से छुटकारा दिलाना तो दूर फड़ और ठेला दुकानदारों को सड़क से दूर हटा नहीं पा रहे थे। उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह के हाईवे किनारे बाजार लगने से नाराजगी जताने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज परमार ने शनि बाजार में व्यवस्था सुधारने के लिए कोतवाली पुलिस को भेजा, तो पुलिस ने सड़क पर फड़ लगाने वाले और ठेले वालों को खदेड़ दिया और लगातार सड़क पार कर रही महिलाओं को भारी वाहनों के बीच में न घुसने की सख्त हिदायत दी। बावजूद इस...