मुरादाबाद, मई 10 -- शनि बाजार चौराहा पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही जिससे वाहन चालक और ग्राहक काफी परेशान नजर आए। जाम में फंसे लोग पुलिस- प्रशासन को कोसते नजर आए। नगर पालिका परिषद ने उपजिलाअधिकारी प्रीति सिंह के आदेश पर शनि बाजार शरीफ नगर- सुरजन नगर रोड से हटा कर मुस्लिम इंटर कॉलेज छात्रावास के निकट शिफ्ट कराया था लेकिन कुछ ही समय बाद व्यापारियों में इस स्थान को हाईवे से दूर बात कर शरीफ नगर रोड की ओर खिसकना शुरू कर दिया था। तभी से लगातार शनि बाजार में मुख्य चौराहा पर जाम की स्थिति बनती चली आ रही है। शनिवार को भी इस चौराहा पर ई रिक्शा, ठेला और दोपहिया वाहनों की भरमार होने की वजह से जाम की स्थिति बनी हुई है। शनिवार को भी चलचित्र ढाल चौराहा पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही और ग्राहकों और वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

हिंदी हिन...