मुरादाबाद, जून 28 -- शनि बाजार ढाल चौराहा पर ग्राहकों को बैठाने और उतारने के चक्कर में ई -रिक्शा चालक मनमानी पर उतर आते हैं, जिससे चौराहे पर आए दिन जाम लग जाता है। ठेला दुकानदार के भी सड़क के किनारे खड़े होकर बिक्री करने से जाम के हाला बन जाते हैं। उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह के आदेश को पुलिस प्रशासन और नगर पालिका परिषद प्रशासन ने शनिवार की साप्ताहिक पैठ को मुस्लिम इंटर कॉलेज छात्रावास के निकट मैदान में शिफ्ट किया था लेकिन व्यापारियों की मनमानी के चलते बाजार खिसक कर चलचित्र ढाल चौराहा के निकट लगना शुरू हो गया। पालिका और पुलिस ने एक दो बार पैठ को वापस मैदान में ले जाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई और बाजार एक बार फिर सड़क पर ही लगना शुरू हो गया। शनिवार को सुबह से ग्राहकों को लाने ले जाने के लिए बड़ी संख्या में ई रिक्शा के शनि बाजार...