मुरादाबाद, नवम्बर 8 -- शनिवार को हाईवे से हटाने के पुलिस और पालिका प्रशासन के सभी प्रयास कामयाब होते नजर नहीं आ रहे हैं। हर बार अफसर बाजार शिफ्ट का भरोसा व्यापारी और आम जनता को देते है लेकिन हकीकत में अब तक कुछ नहीं हो पया है। बाजार के हाईवे से शिफ्ट होने के बाद फिर से हाईवे पर वापस लौट आया जिसके चलते शनिवार को हाईवे पर भीषण जाम लग गया। नगर के तिकोनिया बस स्टैंड से चलचित्र ढाल चौराहा, कमालपुरी चौराहा, रतुपुरा मोड़ चौराहा से होकर जसपुर तिराहा तक लगभग 4 किलोमीटर लंबा जाम लग रहा। जाम में फंसकर लोग परेशान हो उठे। एंबुलेंस भी जाम में फंसती रही और लोगों का जीवन संकट में पड़ता रहा। उप जिलाधिकारी प्रीति सिंह भी जाम में फंस गईं।लेकिन पुलिस जाम खुलवाने में नाकाम रही। व्यापारियों ने रोष जताया कि प्रत्येक शनिवार हाईवे पर जाम से कारोबार बुरी तरह प्रभा...